नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान पूरा हो चुका है। लेकिन अब भी तीन चरणों में मतदान होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोगों के वोट को हासिल करने के लिए एक बार फिर राम मंदिर के मुद्दे को उठाया है। बीजेपी से राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने अयोध्या में हुई अपनी जनसभा में राम मंदिर का मुद्दा छेड़ा।
आज शाम थम जाएगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार, 11 जिलों में होना है मतदान
गुरुवार (23 फरवरी) को हुई जनसभा में विनय कटियार ने कहा, ‘बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर बीजेपी को यूपी में बहुमत मिलेगा तब जाकर भाजपा को राज्यसभा में बहुमत मिलेगा। अगर पार्टी के पास राज्यसभा में बहुमत होगा तो मंदिर भी बनेगा।’ कटियार ने यह भी कहा कि हो रहा विकास राम मंदिर के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों को यहां मंदिर बनाना ही होगा। यह देश की एकता और अखंडता के लिए जरूरी है।’
गाली देने से रोका तो युवती ने कांस्टेबल को जड़ दिया थप्पड़
कटियार यहीं नहीं रुके। उन्होंने यूनीफॉर्म सिविल कोड और ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिलाओं के प्रति होने वाला अन्याय है और उसे बैन कर देना चाहिए। कटियार ने कहा, ‘देश में एक शादी का कानून होना चाहिए। वर्ना तीन चार शादियां होंगी, जिससे तीन-तीन, चार-चार बच्चे होंगे और परिवार के सदस्यों की संख्या 20-25 हो जाएगी।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal