देहरादून: हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्रंतर्गत शराब के नशे में धुत युवती ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी। पुलिसकर्मी की तहरीर पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मायापुर चौकी में कांस्टेबल आलोक नेगी और अशोक शांति चेतक पर रात्रि गश्त कर रहे थे। बस अड्डे पर भीड़ देखकर वे रुक गए। उन्होंने देखा कि एक युवक स्कूटी पर बैठा है। पास खड़ी एक युवती उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रही थी।
बड़ी खबर: सीएम अखिलेश ने पीएम मोदी को दी ये बड़ी चुनौती, कहा…
पीएम मोदी ने किया भगवान शिव की 112 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
नशे में धुत युवती ने कांस्टेबल को मारा थप्पड़
पुलिसकर्मियों ने युवती को गाली-गलौज करने से इनकार किया तो युवती ने उनके साथ ही गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने नगर कोतवाली में महिला कांस्टेबल को बुलाया। आरोप है कि युवती ने एक कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। महिला कांस्टेबल रेखा ने युवती को पकड़ लिया और जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया। जहां युवती के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। जानकारी किसी ने युवती के परिजनों को दे दी। युवती के परिजन आ गए और युवती को अपने साथ ले गए। कांस्टेबल आलोक नेगी की तहरीर पर युवती के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती बस अड्डे की पास की एक कॉलोनी में रहती है। नगर कोतवाली निरीक्षक अनिल जोशी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
