आईपीएल 10: कोलकाता नाइट राउडर्स के सलामी बल्लेबाज हुए चोटिल

नई दिल्ली: आईपीएल 10 की कोलकाता नाइट राउडर्स को एक बड़ा झटका लगा है, यह झटका टीम को सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन(Chris Lynn) के चोटिल हो जाने पर लगा है. जहा मुंबई इंडियंस के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त उन्हें कंधे में चोट लग गई. वही उस चोट के बाद से क्रिस लिन काफी निराश नज़र हैं.

ऋषभ की साहसिक पारी के बावजूद RCB के हाथों डेयरडेविल्स को मिली हारआईपीएल 10: कोलकाता नाइट राउडर्स के सलामी बल्लेबाज हुए चोटिलचोटिल को जाने के बाद क्रिस लिन ने ट्विटर पर लिखा. क्रिकेट के भगवान, मैंने कुछ गलत किया था क्या ? बताते चले दो महीनो से भी कम समय में क्रिस लिन को लगातार तीसरी बार उसी कंधे में चोट लग गई है. लिन मुंबई के खिलाडी जोश बटलर का कैच लपकने के लिए उन्होंने जोरदार डाइव लगाई और उन्हें कंधे की चोट ने जकड किया, वही मौके पर क्रिस लिन की टीम के फिजयो एंड्यू लिपस ने उपचार किया और उनके कंधे पर आईस पैक लगाया

IPL10: LBW पर डीआरएस की मांग करने पर धोनी को मैच रेफरी की फटकार

क्रिस लिन अपनी टीम के लिए दो शानदार पारियां खेली हैं. पहले मुकाबले में उन्होंने गुजरात लॉयंस के खिलाफ नाबाद 93 रनों की पारी खेली थे. तो वही मुंबई के खिलाफ 32 रन बनाये.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com