IPL10: LBW पर डीआरएस की मांग करने पर धोनी को मैच रेफरी की फटकार

क्या था मामला
जब महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग कर रहे थे, मुंबई की पारी के 15वें ओवर के दौरान जब किरोन पोलार्ड के खिलाफ LBW की अपील हुई तो अंपायर ने नकार दिया. जिसके बाद धोनी ने अंपायर से रिव्यू मांगा, और सभी यह देख कर चौंक और हंस पड़े.

आईपीएल 10: एमी जैक्सन के जलवों के बीच शानदार आगाज, सचिन-सौरव समेत कई सम्मानित

IPL में नहीं है DRS

आपको बता दें कि धोनी ना तो टीम के कप्तान हैं, और IPL में रिव्यू सिस्टम डीआरएस लागू भी नहीं है. रिव्यू सिस्टम सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैचों में लागू होता है.

आउट थे पोलार्ड
धोनी को पूरा यकीन था कि पोलार्ड आउट हैं, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. बाद में जब टीवी रिप्ले देखा गया था, तो पोलार्ड आउट ही थे. मतलब अगर डीआरएस होता तो धोनी का फैसला सही होता.

‘इंजर्ड’ प्रीमियर लीग की शुरुआत आज से

पीटरसन की बोलती बंद
इससे पहले फील्डिंग के दौरान ही धोनी ने कमेंटेटर केविन पीटरसन की बोलती बंद कर दी. दरअसल, कमेंट्री के दौरान पीटरसन मनोज तिवारी से बात कर रहे थे, तो उन्होंने उनके पास खड़े धोनी से यह कहने को कहा कि पीटरसन उनसे बढ़िया गोल्फर हैं. तो धोनी ने उन्हें जवाब दिया कि तो क्या हुआ, वह फिर भी मेरा पहला टेस्ट विकेट है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com