सेरेना विलियम्स मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने वेनेटी फेयर मैग्जीन के कवर के लिए बेबी बंप न्यूड फोटोशूट कराया है. यह फोटोशूट अगस्त 2017 इश्यू के लिए है. इस में उनके साथ मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन भी मौजूद थे.
अभी-अभी: सीएम योगी ने लिया ऐसा गरमा-गर्म फैसला, मुस्लिम संगठनों के छूटे पसीने
वैनेटी फेयर को दिए इंटरव्यू में सेरेना ने बताया कि इसी साल जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपेन के पहले प्रेंग्नेंसी का पता चला. यह थोड़ा चौंकाने वाली बात है लेकिन इसे कंफर्म करने के लिए उन्होंने कुल छह प्रेग्नेन्सी टेस्ट किए और तब जाकर उन्होंने यह माना कि वह मां बनने वाली
अभी-अभी: जेल में हुआ हवाई हमला, चारो तरफ बिछी लाशे…
35 साल की सेरेना ने फोटोशूट के दौरान सिर्फ एक थांग और बेली चेन पहनी है. सेरेना ने बताया है कि डिलिवरी के बाद इसी साल के अंत में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
जवां दिलों की धड़कन ब्रिटनी स्पियर्स ने भी कराया था बेबी बंप फोटो शूट
बेबी बंप का न्यूड फोटोशूट कराने वाली सेरेना कोई पहली सेलेब्रिटी नहीं हैं. उनसे पहले ब्रिटनी स्पियर्स, डेमी मूर, जेसिका सिम्पसन, निया लांग और सिंडी समेत कई कलाकारों ने अलग-अलग मैग्जीन के लिए न्यूड बेबी बंप फोटो शूट कराया है.
फोटो साभार- यूएस मैग्जीन
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal