कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर संग पिटाई वाला मामला अब काफी धमाकेदार हो गया है. सुनने में आया है की कपिल शर्मा से पहले तो सुनील ग्रोवर व चन्दन प्रभाकर ही नाराज चल रहे थे लेकिन अब इस मामले में शो के एक और अहम सदस्य ने भी शो को बायकॉट कर दिया है. जी हाँ शो में कपिल की नशे में टुन्न रहने वाली नानी यानि अली असगर ने भी कपिल शर्मा के शो से अपनी दुरी बना ली है.
जब फैन ने इस एक्ट्रेस की जांघो को छुआ तो सरेआम कर दी उसकी जमकर पिटाई
खबरे चल रही है की सुनील ग्रोवर चन्दन प्रभाकर तो ठीक था लेकिन अब अली असगर ने भी शो को करने से इंकार कर दिया है. गौरतलब है की आने वाली फिल्म ‘नाम शबाना’ के कलाकार फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में आने वाले थे, लेकिन सुनील और और चंदन ने कपिल के साथ शो करने से मना कर दिया.
OMG! सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद सेट पर रोए कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने जब सुनील और चंदन को फोन किया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सुनील ग्रोवर और चंदन को फ़ोन किया तो उन्होंने कपिल के साथ शूटिंग करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘पाजी, दिल्ली आकर आपसे पर्सनली मिल लेंगे, लेकिन कपिल के साथ में मीटिंग नही करेंगे.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal