अक्सर ऐसा होता है की जब कोई भी सेलिब्रिटी एक्ट्रेस भीड़ भाड़ में जाती है तो कोई भी उन्हें उसी नजर से देखता जैसा वे फिल्मो में दिखती है. उन्हें सार्वजानिक समझ लिया जाता है. लेकिन वे होती तो हमारे जैसी आम इंसान ही ना.
सफर-ए-सेंसर – बॉलीवुड का पहला किस जिसने मचाई थी.
हाल ही में एयरपोर्ट पर विद्या बालन के फिगर को किसी ने छुआ था. जिस पर वे उसी जगह पर भड़क उठी थी और जोरदार फटकार भी लगायी थी. अब ऐसा ही टीवी अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी के साथ भी हुआ.
लड़कियों के पीरियड्स को लेकर वरुण धवन ने की कुछ ऐसी बात, की आप भी…….
जानकारी दे दे की पंखुड़ी अवस्थी जल्द ही ‘क्या कसूर है अमला का’ सीरियल में नजर आने वाली है. छुटियों में जब वे अपने दोस्तों के साथ गोवा गयी तो एक फैन ने उनकी जांघो पर हाथ फेर दिया दिया इससे वे इतना ज्यादा नाराज हो गयी की पंखुड़ी ने उस लड़के की सभी के सामने जमकर पिटाई कर दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal