बिहार- नेपाल सीमा पर सांप की तस्करी, कीमत 2 करोड़

पटना। सशस्त्र सीमा बल ने दो मुंहे सांप सेंड बोआ को पकड़ा है। दरअसल इस सांप का उपयोग सेक्स पाॅवर बढ़ाने वाली दवा में किया जाता है। ऐसे में यह बेहद कीमती हो जाता है और इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 10 लाख रूपए मानी जाती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत 2 करोड़ रूपए आंकी गई है।

लेगिंग्‍स पहनकर पहुंचीं लड़कियों को यूनाइटेड एयरलाइन्स ने फ्लाइट में जाने से रोकाबिहार- नेपाल सीमा पर सांप की तस्करी, कीमत 2 करोड़मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी ने बिहार नेपाल सीमा पर इस सर्प को तस्करी के लिए ले जाने वाले आरोपी मोहम्मद अली पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन के तौर पर हुई थी। दरअसल नेपाल के समय बेलदरवा मठ पोस्ट के मूर्तिया टोला से एसएसबी ने पकड़ लिया।

पाकिस्तान ने 100 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार यह सांप बहुत ही कीमती होता है। इसका उपयोग जहां पर सेक्स पाॅवर बढ़ाने की दवा बनाने में होता है वहीं तंत्र मंत्र के लिए भी इस सांप का उपयोग किया जाता है। इसकी बलि दिए जाने से इस सांप की प्रजाति काफी कम हो गई है। जिसके संरक्षण के प्रयास किए जाते रहे हैं। गौरतलब है कि इंडोनेशिया, चीन और अरब देश में जानवरों को मारकर उनका उपयोग दवा बनाने में किया जाता रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com