पाकिस्तानी अधिकारियों ने रविवार को कथित तौर पर समुद्री सीमा पार करने के आरोप में 100 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. ये खबर समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान की ‘मैरिटाइम सिक्योरिटी एजेंसी’ के हवाले से दी है. इस खबर के मुताबिक भारतीय मछुआरों की 19 नाव भी जब्त कर ली गई हैं.
समाचार एजेंसी की माने तो एमएसए अधिकारियों ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी पुलिस के हवाले कर दिया है. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने से बचें वरना ये होगा अंजाम
बता दें कि भारत और पाकिस्तान अक्सर एक-दूसरे की समुद्री सीमाओं के उल्लंघन के आरोप में एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि भारतीय मछुआरे लगातार पाकिस्तान की इंडस डेल्टा समुद्री इलाके में घुसपैठ करते रहते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal