कुछ समय पहले फिल्म के पोस्टर व ट्रेलर रिलीज हुए है और वहीं अब इसकी नई तारीख़ 15 फरवरी तय हुई है. निरहुआ और आम्रपाली के यह फिल्म बिहार, उतर प्रदेश, दिल्ली और नेपाल रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर, पोस्टर को दर्शकों ने अब तक काफी प्यार दिया है.

भोजपुरी जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव यादव उर्फ़ निरहुआ और सेक्सी अदाकारा आम्रपाली दुबे स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ चलल लन्दन’ का बेसब्री से इन्तजार कर रहे फैंस की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है. पहले यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.
चंद्रग्रहण से पहले इन राशियों की चमकेंगी किस्मत, खुल जायेगें किस्मत के ताले….
निरहुआ चलल लंदन फिल्म की शूटिंग भारत सहित लन्दन, नेपाल, यूरोप जैसे देशो में हुई हैं और इस फिल्म में कही भी अश्लीलता नहीं देखने को मिलेंगे. मतलब की यह एक साफ़-सुथरी और पारिवारिक फिल्म है. फिल्म एक्शन और रोमांस से भरपूर है इस फिल्म को देख कर दर्शक अपने दांतो तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो जायेंगे. इसमें निरहुआ एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं. निर्देशक चंद्र पंत और निर्माता सोनू खत्री ने इस फिल्म में एक नया प्रयोग किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal