जियो के इस प्लान से आइडिया-एयरटेल-वोडाफोन को है बड़ा खतरा

टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा चुकी रिलायंस जियो से बाकी कंपनियों को नया खतरा पैदा हो गया है। इस बार वजह है जियो का मासिक प्लान, जिसके मार्केट में आ जाने के बाद ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया हिल चुके हैं। 

Xiaomi ने सिर्फ़ 6 हजार की कीमत में लांच किया Xiaomi Redmi 4X स्मार्टफोन

जियो के इस प्लान से आइडिया-एयरटेल-वोडाफोन को है बड़ा खतराअगर इस प्लान ने मार्केट में अपनी पकड़ जमा ली तो इससे दूसरी बड़ी कंपनियों के रेवेन्यू में 16 से 17 फीसदी की गिरावट आ सकती है। बता दें कि ये प्लान 303 रुपये महीना है जिसमें 28 जीबी 4 जी डाटा समेत और फ्री कॉलिंग की सुविधा है। जियो का ये प्लान दूसरी कंपनियों के बेहतर माना जा रहा है।

हीरो स्प्लेंडर ने दी होंडा एक्टिवा को जबरदस्त मात

बताया जा रहा है कि एयरटेल, जियो को टक्कर देने की हर कोशिश कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुइस ने बताया कि जियो के ऑफर्स की बराबरी अगर एयरटेल करता है तो उनका मानना है कि एयरटेल बराबरी कर सकता है।

एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल के मुताबिक जियो फ्री कॉलिंग और डाटा देने के बाद ऐसे रेट मार्केट में ला रहा है जो टिक नहीं पाएंगे। बता दें कि एयरटेल 145 और 349 के दो प्लान ला चुका है। इसमें फ्री कॉल्स और 14 जीबी डाटा दिए जाने की स्कीम है। वहीं आईडीया भी रेस में आ चुका है, जिसने अपने 348 के प्लान में ग्राहकों को 14जीबी डाटा और फ्री वॉइस कॉलिंग का ऑफर दिया है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com