Xiaomi ने सिर्फ़ 6 हजार की कीमत में लांच किया Xiaomi Redmi 4X स्मार्टफोन

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 4X लांच कर दिया है. इसे दो वेरियंट में लांच किया गया है जिसमे  2 जी.बी रैम व 16 जी.बी रोम वेरिएंट की कीमत 699 यूआन (लगभग 6790 रुपए) व 3 जी.बी रैम और 32 जी.बी रोम वेरिएंट की कीमत 899 यूआन (लगभग  8730 रुपए) बताई गयी है. अभी इसे सिर्फ चीन में ही लांच किया गया है, किन्तु उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही भारत में भी इसे उपलब्ध करवाया जा सकता है. 

गूगल उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

Xiaomi ने सिर्फ़ 6 हजार की कीमत में लांच किया Xiaomi Redmi 4X स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 4X स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें  5 इंच की HD (720p) 2.5 डी कर्व्ड गिलास डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम,  2 जी.बी रैम व 16 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज, 3 जी.बी रैम और 32 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.

अब सैमसंग और जियो मिलकर करेंगे जोरदार बड़ा धमाका

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Redmi 4X स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें  4100 एम.ए.एच की बैटरी दी गई है, जो 15 घंटों का वीडियो प्लेबैक टाइम व 18 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com