मध्यप्रदेश के दमोह में एक अमेरिकी लड़की ने यहां के एक लड़के से भारतीय संस्कृति के मुताबिक पूरे विधि-विधान से सात फेरे लिए। दरअसल मिलिंडा अमेरिका में रहती हैं और एक राइटर हैं। मिलिंडा कई नोवल भी लिख चुकी हैं। मिलिंडा और और प्रतिक साहित्य से जुड़े एक वेबसाइट के लिए नोवल और पोएट्री लिखते हैं।
ब्रेकअप के बाद लड़की ने भेजा अपने बॉयफ्रेंड को अपने शरीर का ये पार्ट

इस देश के लोगों के पास नहीं है सेक्स के लिए टाइम, बर्बाद हो रही सेक्स लाइफ
इसी दरमियान दोनों में दोस्ती हो गई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। लिहाजा मिलिंडा प्रतिक से मिलने के लिए अमेरिका से भारत आ गई। इस दौरान एक शादी समारोह में मिलिंडा प्रतिक के साथ शामिल हुई और उसे शादी का ये कार्यक्रम इतना पसंद आया की उसने प्रतिक से शादी की बात कही। फिर दोनों ने दमोह के प्रसिद्ध जागेश्वर बांदकपुर मंदिर में सात जन्म के बंधनों में बंध गए।
इस शादी समारोह में प्रतीक की मां वरुण और पिता प्रेमशंकर पंड्या भी शामिल हुए। हालांकि मिलिंडा की फैमिली से कोई नहीं आ सका। मिलिडा को भारतीय संस्कृति इतना पसंद आया कि उसने अब भारत में ही बसने का मन बना लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal