लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर हद पार करने के लिए मशहूर हैं। सपा कार्यकर्ता अपनी गुंडा-गर्दी के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। और यही वो मुद्दा है जिसको लेकर विपक्ष पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को घेरता रहता है। लेकिन हद तो तब हो गई जब सपा कार्यकर्ताओं ने एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव की पत्नी को सपा सांसद डिंपल यादव को भी नहीं छोड़ा।
आंतकवादी के चुंगल में फंसे डॉक्टर भारत लौटे, पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त

डिंपल की इलाहाबाद रैली में सपा के युवा कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था। इससे डिंपल यादव काफी नाराज हो गई थीं। उन्होंने कहा, ‘आप चिल्लाते हो, मुझे डर लगता है… प्लीज शांत शांत…। कल अखिलेश भैया आ रहे हैं… तब… बस तुम्हारा ही नाम बताने वाली हूं। अच्छा कमाल है… मतलब हां… कहां से ट्रेनिंग पाई है। अनुशासन में नहीं है आप। बहुत बुरी बात है।’
पर्स समेत गायब हो जाएंगी मायावती: उमा भारती
डिंपल यादव की रैली में हंगामा होने का मामला अखिलेश यादव के पास भी पहुंच गया। लखनऊ में 26 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब अखिलेश यादव से इस बारे में सवाल किया गया तो वे बोले, ‘देवरों को डांट दिया तो क्या हुआ।’
इतना ही नहीं बल्कि डिंपल यादव की रैली में हंगामा होने पर टि्वटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। इस दौरान टि्वटर पर यूजर्स ने यूपी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। टि्वटर पर उपसाना गाबा ने लिखा है, ‘जब यूपी सीएम की पत्नी डिंपल यादव अपने सपा समर्थकों के बीच सुरक्षित महसूस नहीं करतीं तो कल्पना करो एक असुरक्षित आम महिला कैसा महसूस करती होगी।’ संकेत दक्षा लिखते हैं, ‘अगर तुम लोग गुंडे टाइप कार्यकर्ताओं से डिंपल भाभी को सुरक्षा नहीं दे सके तो यूपी की मां बहन बेटियों की सुरक्षा कैसे करोगे।’ साथ ही दूसरे ट्वीट में संकेत ने लिखा है, ‘तुम लोगो से डिंपल भाभी की सुरक्षा तो हुई नहीं यूपी की मां बहन बेटियों की सुरक्षा क्या ख़ाक करोगे।’ इनके अलावा पन्ना लाल ने लिखा है, ‘जब घर के मुखिया कहेंगे कि लड़कों से गलती हो जाती है तो घर की बेटी से लड़के ऐसे ही व्यवहार करेंगे। डिंपल यादव जी को ये बात समझ जाना चाहिए।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal