प्रीमियम इनरवियर ब्रांड इजी के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अभिनेता शाहिद कपूर के नाम की घोषणा हुई। आरामदायी और स्टाइल के लिए जाने जा रहें, इजी ने अपने ब्रांड के नये चेहरे के रूप में शाहिद कपूर को चुना हैं। शाहिद कपूर के साथ के अपने सहयोग के बारे में बताते हुए सिरटेक्स इजी के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश अहूजा कहते हैं, युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया यह ब्रांड हैं।
आरआरबी का फैसला – रेलवे में नौकरी के लिए अब आधार नंबर हुआ अनिवार्य

जल्द ही बढ़ेंगे गैस के दाम, 8 फीसदी वृद्धि की आशंका
जिन्हें, स्टाइल और आरामदायी दोनों चीजे पसंद हैं, खास कर उनके लिए हमने यह डिजाइन किया हैं। इस ब्रांड के लिए शाहिद कपूर ब्रांड एंबेसेडर के रूप में जचतें हैं। और अपने अंदाज और स्टाइल से उनका ब्रांड के साथ का सहयोग काफी बेहतरीन लगता हैं।
इस अवसर पर शाहिद कपूर कहतें हैं, कम दामों में आरामदायी स्टाइल का अपना वादा सिरटैक्स ने हमेशा ही पूरा किया हैं। टैग लाइन कहती हैं, ‘टेक इट इजी’ और मेरी व्यक्तिगत स्टाइल भी बिलकुल इस टैगलाइन से मेल खाती हैं।“
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal