अंकारा : सम्भवतः अमेरिका द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सख्त कार्रवाई के अंदेशे से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ दोस्ताना सम्बन्धों को कायम रखने की बात विदेश की धरती पर जाकर कही है. साथ ही दोनों देशों को एक दूसरे के खिलाफ साजिश में भी शामिल होने से बाज आने की नसीहत भी दे डाली.
व्हाइट हाउस में पत्रकारों के साथ डिनर में ट्रंप नहीं होंगे शामिल

अच्छी खबरों के लिए सोर्स का नाम सार्वजनिक करना जरुरी- डोनाल्ड ट्रम्प
गौरतलब है कि तुर्की यात्रा के दौरान पत्रकारों के समक्ष पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि ‘हमें (पाकिस्तान और भारत) बेहतर रिश्ता बरकरार रखना चाहिए और एक दूसरे के खिलाफ साजिश में शामिल होने से बचाना चाहिए’ . नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में उनके देश को भी शामिल करने केविषय में साथ देने के लिए तुर्की को धन्यवाद दिया.
पाकिस्तान में हुए हाल के आतंकी हमलों पर नवाज शरीफ ने कहा कि यह पाकिस्तान की प्रगति से घबराए तत्वों का कारनामा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर हाल में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. .पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल उनके देश के खिलाफ किया जा रहा है. पड़ोसी देश में स्थिरता कायम होने में ही पाकिस्तान की भलाई है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
				 
		
		 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					