कहते है प्यार इंसान से सब कुछ करवा लेता है. प्यार में इंसान पूरी दुनिया से लड़ सकता है. प्यार का एक ऐसा ही अनोखा मामला कोल्कता में देखने को मिला. जहाँ बचपन के दो दोस्तों ने आपस में शादी कर ली है. इसके लिए इनमे से एक ने अपना सेक्स करवा कर खुद को लड़के से लड़की में बदला है.
मकड़ी ने बनाया ऐसा जाल कि शिकारी सांप ने तोड़ दिया दम, देखें वीडियो
इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे देश भर में है. कोल्कता के रहने वाले श्री घटक और संजय मुहूरी बचपन से एक ही स्कूल में पढ़ते थे. इस दौरान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया. लेकिन शादी तक बात पहुचना बिलकुल आसान नहीं था. ऐसे में श्री घटक ने 2015 में अपना सेक्स चेंज करवा लिया.
ये बिल्लियाँ कोई आम बिल्लियां नहीं है, बल्कि है सोशल मीडिया की स्टार
इस बारे में श्री घटक ने बताया की, ‘मैं 8वीं क्लास में पढ़ने के दौरान संजय की ओर उस तरह आकर्षित हुई थी. यह प्यार ठीक उसी तरह था, जिस तरह किसी महिला को पुरुष से होता है. हालांकि, संजय मेरे प्रति कन्फ्यूज था.’
मल्टीनेशनल कंपनी में मार्केटिंग कंसल्टेंट संजय मुहूरी और श्री घटक ने एक साल पहले ही शादी कर ली थी. जिसके बाद पिछले दिनों दोनों ने अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया है. दोनों के परिवार भी इस शादी के खिलाफ थे. लेकिन समझाने पाए वह मान गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal