पालतू जानवर तो होते ही समझदार हैं। कुत्ते और बिल्ली दोनों लगभग एक ही जैसे होते हैं यानि थोड़े समझदार अगर वो पालतू हैं तो। और बात करें इन्टरनेट की तो यहाँ कोई भी स्टार बन जाता है। ऐसे में हम बात कर रहे हैं कुछ बिल्लियों की जो फेमस हो गयी हैं। जी हाँ, बिल्लियों को चाहने वालों की संख्या भी कुछ कम नही है। आइये आपको भी मिलवाते हैं ऐसी ही बिल्लियों से।
दुल्हन कैमरे के सामने फंदे पर लटकी, जानें इस सुसाइड वीडियो की सच्चाई

वैलेंटाइन डे पर शाओमी दे रहा है एक खास पेशकश, अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट
* ग्रंपी कैट – ये एरिजोना की बिल्ली है जो अपने हाव भाव के कारण काफी फेमस है।
* सिमोन्स कैट – ये एक ऐसी बिल्ली है जो हमेशा अपने मालिक का खाना हथियाने में लगी रहती है।
* चौपिट – इस बिल्ली के पास अपना अलग स्टाफ है जो उसके ट्विटर और सोशल साइट पर स्टेटस बदलता है। यह बिल्ली जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड की है।
* मारु कैट – ये बिल्ली जापान की रहने वाली है ,जो यूट्यूब के ज़रिये फेमस हो चुकी है और सिर्फ इतना ही नही बल्कि इस पर्दो किताबें भी बन चुकी है।
* लिल बब – ये अमेरिका की बिल्ली है जो लेखक और चैट शो की स्टार बन चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal