मिनी बैंक का संचालन प्रबंधक सीमा भगत तथा केशियर गजरादेवी रही हैं। वे बताती हैं कि वर्ष 2001 में टामटिया लेम्प्स व्यवस्थापक सोहनलाल सेवक की प्रेरणा से महिला बचत समूह शुरू किया। करीब छह माह तक समूह चलाने के बाद 23 जनवरी 2002 को महिला मिनी बैंक के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया। तब से बैंक संचालित है। वर्तमान में बैंक में तकरीबन 1200 मनरेगा खाते हैं।
वहीं 550 बचत खाते, 400 से ज्यादा आरडी खाते तथा 300 से अधिक फिक्स डिपोजिट खाते हैं। प्रारंभ में कई सालों तक लेम्प्स के गोदाम में बैंक चला। कुछ वर्ष पहले पंचायत ने भवन बनवाकर दिया है। यहां सुरक्षा के लिए डबल लॉक सुविधा के साथ ही चौकीदार भी तैनात है।
⇓ बेहद रोमांचक और आश्चर्यजनक जानकारियों के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें ⇓