VODAFONE आइडिया 2020 तक नहीं चाहती 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि 2020 से पहले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं होनी चाहिए, ताकि भारत में उसकी जरूरत लायक स्थिति पैदा होने के लिए कुछ समय मिल सके। कंपनी ने इसके साथ ही कहा कि उसके पास अभी जो स्पेक्ट्रम हैं, उसी से वह 5जी जैसी कई सेवा देने में सक्षम है।

कंपनी ने यह भी कहा कि हुआवे जैसी चीन की कंपनियों के टेलीकॉम उपकरणों के उपयोग के मुद्दे पर वह भारत सरकार के फैसले का पालन करेगी। वोडाफोन आइडिया के मुख्य टेक्नोलॉजी अधिकारी विशांत वोरा ने कहा कि भारत ने उस तरह से अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, जैसा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका जैसे देशों ने किया है।

भारत सरकार जो भी फैसला करेगी, हम उसका पालन करेंगे और भारत की रणनीतिक जरूरतों और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ देशों ने 5जी लागू करने में हुआवे के उपकरणों पर पाबंदी लगा दी है। अमरिका ने तो चीन की इस कंपनी के विरुद्ध सुरक्षा चिंता जताते हुए अभियान ही छेड़ दिया है। भारत में भी स्वेदशी जागरण मंच ने चीन के टेलीकॉम उपकरणों, चीन के सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com