UK के वि‍कासनगर में BJP के कार्यकर्त्‍ताओं बताया गया रीति नीति और नियम

 भाजपा ग्रामीण व शहरी मंडलों की अलग-अलग स्थानों पर हुई मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्ययोजना बैठकों में कार्यकर्त्‍ताओं को विधायक मुन्ना चौहान व विधानसभा पालक कलम रावत ने पार्टी की रीति नीति व सिद्धांत के बारे में बताया। साथ ही आगामी आयोजनों को सफल बनाने के लिए प्रभारियों की घोषणा भी की।

भाजपा ग्रामीण मंडल के ग्राम रुद्रपुर में होने वाले मंडल प्रशिक्षण शिविर को लेकर आयोजित बैठक में विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है, उसी के अनुरूप हर कार्यकर्त्‍ता अपना व्यवहार रखे। प्रशिक्षण वर्ग को लेकर मंडल अध्यक्ष अनुज गुलेरिया ने आगामी होने वाले कार्यक्रम की चर्चा की। वहीं नगर के एक वेडिंग प्वाइंट में भाजपा नगर मंडल की बैठक में भाजपा विधानसभा पालक कलम सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं को रीति नीति से अवगत कराया और नगर मंडल में दो दिन के प्रशिक्षण बैठक के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

नगर मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्य योजना बैठक की शुरुआत पालक रावत, प्रभारी पंकज शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवाठां, मंडल अध्यक्ष गौरव चावला ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला महामंत्री अरूण मित्तल ने पार्टी की उपलब्धियां व केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों और जनहित की योजनाओं की जानकारी दी। दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्त्‍ताओं की जिम्मेदारियां तय की गई।

कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यक्रम में प्रभारी शरद रावत, मोहित शर्मा, नरेंद्र तोमर, खजान नेगी, योगेंद्र चौहान, योगेंद्र पुंडीर, सुनीता चौधरी, जिला पंचायत सदस्य दयावती, अंजू देवी, अरुण ठाकुर, सुरजीत ठाकुर, हरि सिंह, कामिल, सुनील व्यास, नगर मंडल अध्यक्ष गौरव चावला, महामंत्री धीरेंद्र पटवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमला चौहान, जिला मंत्री नीरज चौहान, प्रेम चंद जैन, जयंती पटवाल, संदीप मोंगा, कृष्णा तोमर, राकेश जांन, अंकित कंसल, सविता ध्यानी, मनोज कुमार, अर्जुन मित्तल, गंभीर तोमर, आशीष अंतल, सुमन कासव, हरीश पैन्यूली, अनिल कुमार, बीना डोभाल, मधु ठाकुर, कामिनी देवी, रविंद्र धीमान, रोहित पाल, लक्ष्मी कोठियाल, नरेश चौधरी, डेनियल, शैलेश दत्त आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com