इस पेड़ की देखभाल पर हर साल खर्च होते है 12 लाख रूपये

इस पेड़ की देखभाल पर हर साल खर्च होते है 12 लाख रूपये

ड़ की देखभाल – नेताओं और अभिनेताओं की सुरक्षा में तो आपने अक्सर VIP ट्रीटमेंट को देखा होगा.

लेकिन क्या आप जानते है हमारे देश में ऐसा एक पेड़ भी है जिसे सुपरस्टार जैसी हैसियत मिली हुई है. इस पेड़ की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है. इतना ही नहीं इस पेड़ की सुरक्षा में हर साल 12 से 15 लाख रूपये भी ख़र्च होते है.इस पेड़ की देखभाल पर हर साल खर्च होते है 12 लाख रूपये

जी हाँ ये VIP पेड़ मध्यप्रदेश में भोपाल और विदिशा के बीच स्थित सलामतपुर की पहाड़ी पर लगा है. ये एक बरगद का पेड़ है जिसे किसी सुपरस्टार जैसा ट्रीटमेंट मिला हुआ है.

इस पेड़ की सुरक्षा में चार गार्ड लगे हुए है जो सातों दिन और 24 घंटे इस पेड़ की देखभाल में खड़े रहते है. इस पेड़ के लिए विशेष तौर पर पानी के टैंकर की व्यवस्था भी की गई है.

जानिए: ऐसी सड़कों के बारे में जिनकी मंजिल बन जाती है मौत

ऐसा क्या है इस पेड़ में-

इस पेड़ को साल 2012 में 21 सितंबर को श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने लगाया था.

यह एक बोधि वृक्ष है. बौद्ध धर्म में बोधि वृक्ष का खास महत्व होता है. महाबोधि सोसाइटी ऑफ़ इंडिया से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि ‘तीसरी शताब्दी में बोधि वृक्ष की एक टहनी को भारत से श्रीलंका ले जाया गया था और उस टहनी को श्रीलंका के अनुराधापुरा में लगाया गया था. ऐसा कहा जाता है कि ये उसी बोधि वृक्ष की टहनी थी, जिसके नीचे महात्मा बुद्ध को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी.’

इसलिए इस बोधि वृक्ष के महत्व को देखते हुए सरकार ने इसकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये है. ताकि ये प्राचीन वृक्ष पूरी तरह से सुरक्षित रह सके.

हर साल इस वृक्ष को देखने सैंकड़ों लोग पहुचंते है. हालाँकि कुछ पार्यावरणविदो का इस वृक्ष के ऊपर इतने पैसे खर्च करने पर आपत्ति भी है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com