Reliance Jio: जानिए अब कराना होगा रिचार्ज फ्री कॉलिंग के लिए, टॉप-अप वाउचर कंपनी ने किए पेश

Reliance Jio ने हाल ही में अपने यूजर्स को निराश करते हुए घोषणा की है कि अब Jio फ्री कॉलिंग की सुविधा प्रदान नहीं करेगा। अब Jio नंबर से किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर यूजर्स को 6 पैसा प्रति मिनट इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) चार्ज देना होगा।

लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इससे यूजर्स को मिलने वाले डाटा प्लान्स या बेनिफिट्स पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं अगर आप अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग से IUC टॉप-अप वाउचर रिचार्ज करवाना होगा।

यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग प्रदान करने के लिए कंपनी ने अलग से कुछ IUC टॉप-अप प्लान्स पेश किए हैं। जिसमें 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान्स का उपयोग करके Jio प्रीपेड यूजर्स Bharti Airtel, Vodafone, Idea, BSNL व अन्य नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकेंगे। पोस्टपेड Jio यूजर्स हैं तो 6 पैसा प्रति मिनट लगने वाला चार्ज आपके बिल में एड-ऑन हो जाएगा।

IUC टॉप-अप वाउचर में कुल चार प्लान्स Rs 10, Rs 20, Rs 50 और Rs 100 शामिल हैं। जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं और इसमें आपको कॉलिंग के लिए फ्री मिनट्स के अलावा अतिरिक्त डाटा की भी सुविधा दी जाएगी। सबसे सस्ता प्लान Rs 10 का है और इसमें आपको 124 IUC मिनट मिलेेंगे। साथ ही 1GB 4G डाटा भी मुफ्त मिलेगा। 

Rs 20 के प्लान में में आपको 249 IUC मिनट और 2GB एडिशनल डाटा फ्री मिलेगा। इसके अलावा अगर आप 50 रुपये का प्लान Rs 50 का प्लान खरीदते हैं तो आपको 656 IUC मिनट और 5GB एक्स्ट्रा डाटा प्राप्त होगा। वहीं Rs 100 के प्लान में यूजर्स को 1,362 IUC मिनट के साथ 10GB 4G डाटा की सुविधा मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com