RBI गवर्नर रघुराम राजन पैदा ही डॉक्टर हुए थे

raghuram-rajan_1459835804एजेंसी/ रिजर्व बैँक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन की बर्थ सर्टिफ‌िकेट को लेकर विवाद छिड़ गया है।सर्टिफ‌िकेट में उनके नाम के साथ डॉ.जुड़ा हुआ है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर शुक्रवार को आए रघुराम राजन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बर्थ सर्टिफ‌िकेट भेंट करना चाहते थे। लेकिन रघुराम राजन के जन्म प्रमाण पत्र में कुछ आपत्तियों के चलते ऐसा नहीं हो सका।

भोपाल नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने इस सर्टिफ‌िकेट को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है।उन्होंने कहा, “नगर निगम अपनी तरफ से किसी को भी जन्म प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकता है जब तक कि कोई उसके लिए आवेदन न दे।”

कांग्रेस ने सर्टिफ‌िकेट पर उठाया सवाल

जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने यह सर्टिफ‌िकेट 28 अप्रैल को जारी किया था।सर्टिफ‌िकेट में रघुराम राजन को डॉक्टर बताया गया है।मां मैथिली और पिता का नाम आर गोविंद राजन लिखा गया है।लेकिन प्रमाणपत्र में अस्पताल का नाम और राजन के घर का पता नहीं दिया गया है।

रघुराम राजन का जन्म 3 फरवरी, 1963 को भोपाल में हुआ था और उन्होंने अपने बचपन के कुछ साल यहीं बिताए थें।काग्रेंस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया, “आख‌िर कैसे रघुराम राजन पैदाइश के वक्त डाक्टर हो सकते है।”

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com