PCS की मुख्य परीक्षा बदले पैटर्न के साथ होगी , यहां बड़े बदलाव जानें

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग परीक्षाओं को लेकर बेहद गंभीर है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 जुलाई को परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा कराने का एलान हुआ। सोमवार को उसका विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। खास बात यह है कि पहली बार पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा बदले पैटर्न और पाठ्यक्रम के अनुसार होगी।

ज्ञात हो कि इसका पैटर्न बदलकर संघ लोकसेवा आयोग यानी यूपीएससी की सिविल सेवा यानी आइएएस परीक्षा की तरह कर दिया गया है। यही वजह है कि मुख्य परीक्षा सिर्फ चार दिन में ही पूरी होगी, जबकि इस परीक्षा को कराने में पहले एक पखवारे से अधिक का समय लगता था। पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 18 से 22 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के केंद्रों पर कराई जाएगी।

पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा कार्यक्रम-

परीक्षा की तिथि पहली पाली  दूसरी पाली

18 अक्तूबर  सामान्य हिन्दी  निबंध

19 अक्तूबर  सामान्य अध्ययन प्रथम  सामान्य अध्ययन द्वितीय

20 अक्तूबर  सामान्य अध्ययन तृतीय  सामान्य अध्ययन चतुर्थ

22 अक्तूबर  ऐच्छिक विषय प्रथम  ऐच्छिक विषय द्वितीय

समय कम लगेगा, तैयारी का खूब अवसर

मुख्य परीक्षा से करीब दो माह पहले कार्यक्रम जारी होने से प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को लाभ होगा। वहीं, नए पैटर्न में अब पीसीएस मेंस में दो के बजाय सिर्फ एक वैकल्पिक विषय होगा। इसके दो प्रश्नपत्र होंगे। सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्रों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है। मेंस का कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रतियोगी छात्रों ने बदले पैटर्न और पाठ्यक्रम के मुताबिक मुख्य परीक्षा का मॉडल पेपर जारी करने की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com