New Delhi:सैफ और करीना के लाडले तैमूर को अभी एक साल भी नहीं हुआ और अभी से ही जिस तरह वो खबरों में बने हुए है उसे देखते हुए लगता है वो किसी स्टार से कम नहीं। कभी उनके नाम को लेकर तो कभी उनके तस्वीर को लेकर हमेशा चर्चाएं होती है। देखें फोटो: लड़की के घर वालों ने ये क्या किया इस लड़के के साथ…
देखें फोटो: लड़की के घर वालों ने ये क्या किया इस लड़के के साथ…
OMG… तैमूर की वजह से एक दूसरे से ही भीड़ गए सैफ और करीना, ये थी बड़ी वजह…वैसे ऐसा नहीं है कि तैमूर सिर्फ बाहर ही चर्चा में रहते है घर में उन्हें लेकर काफी चर्चाए होती है। बता दें हर तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है जिसकी वजह से वो 5 महीने की उम्र में सोशल मीडिया का बड़े स्टार बन चुके है। तैमूर अली एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए है लेकिन इस बार वह अपने नाम और तस्वीरों को लेकर नहीं बल्कि अपने लुक को लेकर चर्चा में बना हुए हैं।.jpg) हाल ही में एक चैट शो के दौरान जब करीना से तैमूर के लुक को लेकर सवाल किया गया, तो उनका जवाब था, जैसे जैसे वो बड़ा हो रहा है। हर महीने अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि वह सैफ और मुझ पर गया है। मेरे ख्याल से मुझ पर ज्यादा गया है क्योंकि हम कपूर हैं। मुझे उसमें अपने डैड की झलक नजर आती है। क्योंकि मुझे लोग डैड की तरह बताते थे। तो मुझे लगता मेरा बेटा बिल्कुल अपने नाना पर गया है।
हाल ही में एक चैट शो के दौरान जब करीना से तैमूर के लुक को लेकर सवाल किया गया, तो उनका जवाब था, जैसे जैसे वो बड़ा हो रहा है। हर महीने अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि वह सैफ और मुझ पर गया है। मेरे ख्याल से मुझ पर ज्यादा गया है क्योंकि हम कपूर हैं। मुझे उसमें अपने डैड की झलक नजर आती है। क्योंकि मुझे लोग डैड की तरह बताते थे। तो मुझे लगता मेरा बेटा बिल्कुल अपने नाना पर गया है।.jpg) करीना ने बताया कि यहीं नहीं कभी -कभी तैमूर को लेकर मेरे और सैफ के बीच नोंक-झोंक हो जाती है वों कहते तैमूर पटोदी खानदान पर गया है। और मैं कहती हूं कि नहीं वो कपूर जैसा है। लेकिन ये सच है उसकी नीली आंखे, उसे मेरे दादाजी और लोलो से मिली है। जो वाकई मुझे ताजुब कर देती है। उसकी खूबसूरती में मुझे सभी की झलक नजर आती है।
करीना ने बताया कि यहीं नहीं कभी -कभी तैमूर को लेकर मेरे और सैफ के बीच नोंक-झोंक हो जाती है वों कहते तैमूर पटोदी खानदान पर गया है। और मैं कहती हूं कि नहीं वो कपूर जैसा है। लेकिन ये सच है उसकी नीली आंखे, उसे मेरे दादाजी और लोलो से मिली है। जो वाकई मुझे ताजुब कर देती है। उसकी खूबसूरती में मुझे सभी की झलक नजर आती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
				 
		
		 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					