MIDC Recruitment 2019: स्टेनो और JE समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

महाराष्ट्र इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, मुंबई (MIDC) ने 865 पदों पर हो रही भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 26 अगस्त, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। एमआईडीसी जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, सर्वेयोर (Surveyor), टेक्नीकल असिस्टेंट, जोड़ारी, पंप ड्राईवर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राईवर, पीओन और हेल्पर के पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है।

एमआईडीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट midcindia.org पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रथम तिथि 17 जुलाई, 2019 है जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 अगस्त, 2019 कर दी गई है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेकेंसी से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे आवेदन प्रक्रिया, एलिजिबिलीटी क्राइटेरिया, पे-स्केल, चयन प्रक्रिया के बारे में पता कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन जमा करने की प्रथम तिथि- 17 जुलाई, 2019

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 26 अगस्त, 2019

पदों का विवरण-

कुल पद- 865

जूनियर इंजीनियर

स्टेनोग्राफर

सर्वेयोर (Surveyor)

टेक्नीकल असिस्टेंट

जोड़ारी (Jodari)

पंप ड्राईवर

इलेक्ट्रीशियन

ड्राईवर

पीओन

हेल्पर

एलिजिबिलीटी क्राइटेरिया

जूनियर इंजीनियर (सिविल)- डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग)

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल)- डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग)

स्टेनोग्राफर (लॉअर ग्रेड)- ग्रेजुएशन के साथ शॉर्टहैंड की भी जानकारी होना जरूरी है

सीनियर अकाउंटेंट- बीकॉम

असिस्टेंट- ग्रेजुएशन

क्लर्क टाइपिस्ट- ग्रेजुएशन के साथ टाइपिंग की नॉलेज और MS-CIT

सर्वेयोर (Surveyor)- आईटीआई (Surveyor), ऑटो कैड

ड्राईवर- सातवीं पास और ड्राईविंग लाइसेंस (हेवी एंड लाइट)

टेक्नीकल असिस्टेंट- संबंधित क्षेत्र में आईटीआई

फिटर- आईटीआई (फिटर)

पंप ऑपरेटर- एसएससी एंड आईटीआई (वायरमैन)

इलैक्ट्रीशियन- एसएससी एंड आईटीआई (इलैक्ट्रीशियन)

पीऑन/हेल्पर- चौथी पास

MIDC Jobs 2019 ऐसे करें अप्लाई-

उम्मीदवार एमआईडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट midcindia.org पर जाकर 26 अगस्त, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com