MG Motor भारत में फिर बड़ा धमाल मंचाने जा रही अब लॉन्च होगी MG ZS EV

फरवरी से शुरू होने जा रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर के सबसे बड़े महाकुंभ ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में MG Motor बड़ा धमाल मंचाने जा रही है। ऑटो एक्सपो में एंमजी अपनी फैमिली इलेक्ट्रिक कार भी पेश करेगी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। वहीं इस ऑटो एक्सपो में एमजी अपनी क्रॉसओवर एसयूवी MG ZS EV भी लॉन्च करेगी, जिसने इलेक्ट्रिक कारों में बुकिंग के अभी तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

आइए बात करते हैं एमजी की इस ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार के बारे में, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ब्रिटिश ब्रांड एमजी मोटर का अधिपत्य रखने वाले समूह शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कारपोरेशन (SAIC) ने हाल ही में एलान किया है कि वह अगले 18 से 24 महीनों में भारत में पांच नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी।

कंपनी का दावा है कि उनकी इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। हालांकि कंपनी ने इस कार के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कार की टेस्टिंग के दौरान जो पिक्चर्स लीक हुई हैं, उनसे लग रहा है कि इसका नाम MG E100 होगा। जिसे चीन में Baojun E100 EV भी कहा जाता है। इस कार को युवाओं और छोटे परिवारों को ध्यान में रख कर लॉन्च किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक चार सीटों वाली यह कार एक बार की चार्जिंग में 250 किमी तक की दूरी तय करेगी। इसमें 29 kWकी इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जो 39 एचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। इसमें लीथियम ऑयन बैटरी पैक मिलेगा, जो नॉर्मल चार्जर से 7.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इस कार में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा, जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करेगा।

इस कार की व्हीलबेस 1600 एमएम का होगा और ऊंचाई 1670 एमएम होगी। इसका टर्निंग रेडियस 3.7 मीटर का होगा। जिसके चलते इस कार को आसानी से कम जगह वाले पार्किंग स्पेस में भी पार्क किया जा सकेगा।

बेसिक सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें पेडेस्टेरियन अलर्ट सिस्टम, पार्किंग सेंसर्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी लॉक्स ब्रेक्स, पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें –इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वाई-फाई, टचपैड कंट्रोलर, कीलेस एंट्री, एयर फिल्टर जैसे फीचर मिलते हैं।

इस कार का मुकाबला Ora R1 से होगा, जिसे Auto Expo 2020 में पेश किया जाएगा। चीनी Great Wall Motors (ग्रेट वॉल मोटर्स) इलेक्ट्रिक कार Ora R1 पेश करेगी। Ora R1 को दुनिया की सबसे सस्ती इल्केट्रिक कार भी कहा जाता है। Ore R1 Electric Car 35 किलोवॉट की मोटर से 351 किमी की रेंज तय कर सकती है और टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा तक होगी। Ore R1 की लंबाई 3495 एमएम, चौड़ाई 1660 एमएम और ऊंचाई 1560 एमएम होगी।  भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 6.23 लाख से 8.10 लाख रुपये के आसपास होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com