IPL-9 : आरसीबी ने केकेआर पर ‘विराट’ जीत दर्ज की

virat_2016516_231311_16_05_2016कोलकाता। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) ने तिकड़ी कोहली (नाबाद 75 रन) , गेल (49) और डी’विलियर्स (नाबाद 59 रन) की तूफानी पारियों की बदौलत आईपीएल-9 में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 9 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की यह 12 मैचों में छठीं जीत है जबकि केकेआर की 12 मैचों में पांचवी हार।

आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। केकेआर ने मनीष पांडे (50) और गौतम गंभीर (51) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने आसानी से 7 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

184 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तूफानी शुरुआत की। क्रिस गेल (49) और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। क्रिस गेल पुराने फॉर्म में नजर आए और 31 गेंदों में 5 चौके व 4 छक्‍के जमाकर नरेन का शिकार होकर पैवेलियन लौटे।

यहां से डी’विलियर्स और कोहली ने मैच खत्‍म किया। दोनों ने रन की अविजित साझेदारी की। विराट ने शकीब द्वारा किए पारी के 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर अर्धशतक ठोंका। उन्‍होंने 37 गेंदों में तीन चौके व दो छक्‍कों की मदद से 50 रन पूरे किए।

डी’विलियर्स ने अंकित राजपुत द्वारा किए पारी के 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर दो रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 29 गेंदों में तीन चौके व इतने ही छक्‍कों की मदद से 50 रन पूरे किए।

इससे पहले केकेआर ने गौतम गंभीर और मनीष पांडे की पारियों की बदौलत सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा किया। पांडे के आउट होने के बाद केकेआर की पारी लड़खड़ाई क्‍योंकि यूसुफ पठान (6) और सूर्यकुमार यादव (5) क्रीज पर टिक नहीं सके। मगर आंद्रे रसेल (नाबाद 37 रन) और शकीब अल हसन (नाबाद 18 रन) ने तेजतर्रार पारियां खेली। आरसीबी की ओर से श्रीनाथ अरविंद ने दो जबकि इकबाल अब्‍दुल्‍ला और युजवेंद्र चाहल ने एक-एक विकेट लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com