IPL के बाद पिता के बीमार होने के कारण रोहित आस्ट्रेलिया नहीं जा सके : BCCI

रोहित शर्मा की चोट को लेकर शुरू हुए विवाद पर बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को स्पष्टीकरण देते हुए मामले को संभालने की कोशिश की। कप्तान विराट कोहली द्वारा रोहित की उपलब्धता और चोट पर सवाल उठाने के कुछ ही घंटों बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्टीकरण दिया कि आईपीएल के बाद अपने पिता के बीमार होने के कारण रोहित आस्ट्रेलिया नहीं जा सके। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वह तब तक मैच फिट नहीं होंगे। 

बोर्ड ने कहा कि रोहित का फिटनेस टेस्ट 11 दिसंबर को होगा जिसके बाद उनके टेस्ट श्रृंखला खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा। रोहित की फिटनेस पर सूचना के अभाव को लेकर कोहली के नाराजगी जताने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘रोहित शर्मा को आईपीएल के बाद मुंबई लौटना पड़ा क्योंकि उनके पिता बीमार हैं। अब उनके पिता ठीक हो रहे हैं जिससे वह एनसीए आ सका है और उसका रिहैबिलिटेशन शुरू हो गया है।’

रोहित को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। इसके बाद वे फाइनल मुकाबला खेलकर भारत लौट आए थे। मैच से एक दिन पहले प्रेसवार्ता में कोहली ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि रोहित आस्ट्रेलिया में ही रिधिमान साहा के साथ रिहैबिलिटेशन क्यों नहीं कर रहा। 

शाह ने कहा, ‘रोहित फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है। उनका फिटनेस टेस्ट 11 दिसंबर को होगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि वह आस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी श्रृंखला में खेल सकेंगे या नहीं।’ 

समझा जाता है कि पूरी गलतफहमी बीसीसीआई की क्रिकेट परिचालन टीम की वजह से पैदा हुई। यह भी पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली से अनुरोध करेंगे कि अगर रोहित आस्ट्रेलिया जाता है तो उसे 14 दिन पृथकवास के दौरान अभ्यास की अनुमति दी जाए। 

ईशांत के बारे में शाह ने कहा, ‘वह बाएं हाथ की चोट से पूरी तरह से उबर गया है लेकिन मैच फिटनेस हासिल करने में समय लगेगा। इसी वजह से वह टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल पाएगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com