iPhone 11 की लॉन्चिंग के साथ ही Apple ने बंद किया यह खास मॉडल

अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) ने हाल ही के दिनों में आईफोन 11 सीरीज के  iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है।
ग्राहकों को आईफोन 11 के सभी फोन में शानदार कैमरा, पावरफुल बैटरी और जबरदस्त प्रोसेसर आदि फीचर्स मिलेंगे। आईफोन 11 सीरीज की सेल 27 सितंबर को होगी। वहीं, आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। लेकिन अब कंपनी आईफोन XS Max को भारत में बंद कर दिया है। नई सीरीज के आने के बाद से ही एपल ने पुराने आईफोन की कीमतों को भी कम किया है। 
iPhone Xs Max
एपल ने 2018 में आईफोन XS Max को 1,09,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। अब ग्राहक आईफोन एक्स मैक्स को नहीं खरीद सकेंगे। लेकिन एपल के रिटेल स्टोर पर बचे हुए आईफोन एक्स मैक्स ही सेल होगी।
इस फोन को 97,480 रुपये की कीमत के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया है। एपल का आईफोन XS Max 2018 का सबसे महंगा फोन था। तब इस फोन को चुनिंदा लोगों ने खरीदा था। अब इस बजट में लोग आईफोन एक्स एस मैक्स की बजाय आईफोन प्रो मैक्स को खरीदेंगे। 
आईफोन XS Max के स्पेसिफिकेशन 
iPhone XS Max
आईफोन एक्स एस मैक्स में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिनका रिजॉल्यूशन 1242×2688 पिक्सल होगा। इसके साथ ही आईफोन एक्स एस मैक्स आईओएस 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिनमें 12-12 मेगापिक्सल के सेंसर मिलेंगे। साथ ही ग्राहक 7 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com