धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है. भारत अपनी पहली पारी में 332 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 32 रन की लीड है.
जडेजा की एक और फिफ्टी
रवींद्र जडेजा ने अपने करियर का 7वां अर्धशतक लगाया. जडेजा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. जडेजा ने 7वें विकेट के लिए साहा के साथ जडेजा ने 96 रनों की अहम साझेदारी निभाई. जिसके बाद जडेजा 63 रन बनाकर पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए. दिन के खेल की पहली ही गेंद पर जडेजा को अंपायर ने आउट दे दिया. हालांकि वह डीआरएस से बच गए थे.
Ind vs Aus Live : केएल राहुल की आक्रामक बैटिंग, चौका मारकर जड़ा अर्धशतक
तीसरे दिन ऐसे गिरे विकेट
भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी की थी. रवींद्र जडेजा (63) ने फिफ्टी पूरी की लेकिन वो जल्द ही पैट कमिंस की बॉल पर बोल्ड हो गए. इसके बाद भारतीय टीम पतझड़ की तरह पवेलियन लौटती गई. जडेजा के बाद क्रीज पर उतरे भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले ओकीफ की बॉल पर कैच आउट हो गए. फिर रिद्धिमान साहा 31 रन बनाकर कमिंस की बॉल पर स्मिथ को कैच दे बैठे. आखिरी विकेट कुलदीप यादव का गिरा. कुलदीप 7 रन बनाकर नेथन लायन की गेंद पर हेज़लवुड को कैच दे बैठे.
ये हैं टीमें
भारत: केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), करुण नायर, आर अश्विन, रिद्दिमान साहा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, स्टीव ओ’कीफ, नेथन लायन और जोश हेजलवुड.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal