IND-AUS टेस्टः 285 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, भारत को मिला मुश्किल लक्ष्य

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 143/4 पर आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी 285 रनों पर खत्म की. पहले पारी के आधार पर भारत को यह मैच जीतने के लिए 441 रन बनाने होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए भारत के सभी विकेट गिराने होंगे.

आज लगेगी आईपीएल टीम के खिलाड़ियों की बोली

IND-AUS टेस्टः 285 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, भारत को मिला मुश्किल लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार भारतीय टीम : रहाणे

कल के नाबाद बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने 109 रनों की पारी खेली. वहीँ स्टार्क 30 रन, रेनशॉ और मिशेल मार्श ने 31-31 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा और कोई भी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. भारत की ओर से अश्विन ने 4 जबकि जडेजा ने 3, उमेश यादव ने 2 व जयंत यादव ने 1 विकेट लिया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 260 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत की पहली पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी और मात्र 105 रनों पर अपने सभी विकेट गवां दिए थे. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों की बढत हासिल हुई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com