IFA 2019: LG G8X ThinQ दो स्क्रीन के साथ लॉन्च

LG G8X ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। दरअसल, बर्लिन में आईएफए 2019 ट्रेड शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर में मौजूद टेक जगत की दिग्गज कंपनियां अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं।

एलजी के इस फोन में दो डिस्प्ले पैनल दिए गए हैं और दोनों का आकार समान है। डिस्प्ले को 360 डिग्री में घुमाया जा सकता है। साथ ही फोन को फोल्ड करने के बाद केस में बाहर की तरफ 2.1 इंच का मोनोक्रोम ओलेड डिस्प्ले है, जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन, समय, तारीख और बैटरी स्टेटस  देखने के लिए किया जा सकता है। 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो LG G8X ThinQ में 6.4 इंच का फुल विजन डिस्प्ले है। फोन में ऊपर की तरफ एक नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 6जीबी रैम भी है।

इस फोन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को बिक्री के लिए साल के अंत तक उपलब्ध कराया जा सकता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com