FD करवाकर आप भी बचा सकते हैं अपना इनकम टैक्स

छोटी अवधि के निवेश के लिहाज से फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को ना सिर्फ सुरक्षित माना जाता है बल्कि यह आसान भी होता है।अधिकांश लोगों को निवेश के इस विकल्प के बारे में सारी जानकारियां नहीं होती और इस वजह से उन्हें वो फायदे नहीं मिल पाते जिनके वो हकदार होते हैं।

अगर अापके घर में है LPG सिलेंडर तो हों जाएं सावधान

FD करवाकर आप भी बचा सकते हैं अपना इनकम टैक्सआपको जानकर हैरानी होगी कि आप बैंक में एफडी कराकर भी इनकम टैक्स बचा सकते हैं। ये सामान्य सावधि जमा (एफडी) ही होते हैं, लेकिन निवेश के दौरान बैंक इनमें “टैक्स सेविंग एफडी” का लेबल लगा देते हैं। इस तरह की सामान्य सावधि जमा (एफडी) की न्यूनतम अवधि 5 साल होती है। बैंक इस तरह की सामान्य सावधि जमा (एफडी) पर सामान्य लोगों को 7 से 7.5 फीसदी का और सीनियर सिटिजन को 7.5 से 8 फीसद तक का ब्याज देते हैं।
इसके साथ ही बैंक सीनियर सिटिजन और अपने कर्मचारियों को 0.25 फीसद से 0.75 फीसद का अतिरिक्त ब्याज भी देते हैं।
क्या हैं लाभ
निवेश करने में आसान: कई बैंक टैक्स सेविंग एफडी के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाते हैं।
परिपक्वता के बाद राशि सीधे आपके बैंक खाते में आ जाती है।
सबसे ज्यादा सुरक्षित: आरबीआई की तरफ से 1 लाख रुपए तक की एफडी जारी की जाती है।
अर्जित हुआ ब्याज कर योग्य होता है।
म्योच्योर होने से पहले आप जमा की हुई रकम नहीं निकाल सकते हैं।
आप टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपाजिट पर लोन का आवेदन नहीं कर सकते हैं।
टैक्स की बचत
डाकघर सावधि जमा जिसकी राशि 5 साल में परिपक्व होती है वो भी आयकर की धारा 80 सी के अंतर्गत कटौती योग्य होती है।
इस पर 7.8 फीसद ब्याज मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com