e-commerce की आय 2020 तक 120 अरब डॉलर

e-commerce_56b5869cce62eएजेंसी/ नई दिल्ली : देश में ई-कॉमर्स का बाजार लगातार बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि नई कंपनियां भी ऑनलाइन बिज़नेस के क्षेत्र में अपनी रूचि दिखा रहे है. अब हाल ही में ई-कॉमर्स बाजार को लेकर एक रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमे यह कहा गया है कि देश का ई-कॉमर्स बाजार की आय चालू वित्त वर्ष 2016 के दौरान 30 अरब डॉलर से बढ़कर वर्ष 2020 तक 120 अरब डॉलर हो जाना है.

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह वार्षिक तौर पर 51 फीसदी की वृद्धि है. जोकि विश्व में सबसे अधिक है. इस मामले में एसोचैम के अनुसार यह बात सामने आई है कि चाहे भारत को चीन तथा जापान जैसे देशो से पीछे देखा जा रहा है.

लेकिन इसके बावजूद भी यह वृद्धि दर के मामले में अन्य देशों की तुलना में कहीं आगे है. जहाँ भारत की सालाना वृद्धि दर 51 फीसदी है तो वहीँ चीन का ई-वाणिज्य कारोबार 18 फीसदी की दर से, जापान का 11 फीसदी की दर से और दक्षिण कोरिया का 10 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.e-commerce_56b5869cce62e

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com