CSIR NET की परीक्षा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगा….

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस बार CSIR NET परीक्षा का आयोजन करना जा रही है। ऐसे में एजेंसी ने परीक्षा में अहम बदलाव करने का फैसला किया है। एजेंसी इस बार CSIR NET की परीक्षा को कम्प्यूटर बेस्ड करने जा रही है। नएटीए द्वारा पहली परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2019 में कराया जाएगा। CSIR UGC NET की परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर, 2019 को होगा।

इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर, 2019 तक चलेगी। इसके अलावा ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जून, 2020 में होनी वाली नेट की परीक्षा का भी शेड्यूल जारी किया है। इस परीक्षा का आयोजन 21 जून, 2020 को होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल, 2020 तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तारीख

नेट दिसंबर 2019 (CSIR NET 2019)

रजिस्ट्रेशन के शुरू होने तारीख – 9 सितंबर, 2019
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 9 अक्टूबर, 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 9नवंबर, 2019
परीक्षा की तारीख- 15 दिसंबर, 2019
रिजल्ट घोषित होने की तारीख- 31 दिसंबर, 2019

नेट जून 2020 (UGC NET 2020)

रजिस्ट्रेशन के शुरू होने तारीख – 16 मार्च, 2020
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 15 अप्रैल, 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 15 मई, 2020
परीक्षा की तारीख- 21 जून, 2020
रिजल्ट घोषित होने की तारीख- 5 जुलाई, 2020

कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसके लिए ट्रेनिंग सेशन का आयोजन कराएगी। जो उम्मीदवार अभी तक इस कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा नहीं दी है, इसमें भाग ले सकते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com