CBSE ने रिजल्ट देखने के लिए दूसरा विकल्प बताया 7738299899 पर भेजे SMS

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE 10th Class Result 2020) 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई ने बता दिया था कि रिजल्ट 12 से 1 बजे के बीच कर दिया जाएगा.

वहीं रिजल्ट चेक करने के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in है. वेबसाइट अब खुल नहीं रही है. ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर आ रहे हैं.

ऐसे में cbse.nic.in की वेबसाइट रिजल्ट जारी होने से पहले भी ओपन नहीं हो रही है. वहीं सीबीएसई ने रिजल्ट देखने का दूसरा विकल्प भी बताया है. उन्होने बताया, छात्र SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए अपने फोन नंबर से CBSE12 <<RollNo>> टाइप करना होगा और 7738299899 पर भेजना होगा.

ऐसें SMS से जानें स्कोर-– (Student can also view result through SMS. Type CBSE10<Space><RollNo><Space><Admin Card Id> and send to 7738299899)

> CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

> वेबसाइट के होमपेज पर CBSE Board Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.

> CBSE Board class 10th Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

> अपना रोल नंबर और संबंधित डिटल्स भरें.

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट भी है. जिसपर आप अपने मार्क्स देख सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com