Apple की शानदार डील, 63,000 रुपये तक की छूट पर खरीदें iPhone 12, ऐसे मिल सकता है फायदा

Apple iPhone स्मार्टफोन खरीदना लगभग हर भारतीय का सपना होता है। लेकिन ज्यादा कीमत होने के चलते कई लोग स्मार्टफोन नही खरीद पाते हैं। हालांकि Apple की तरह से एक नए ऑफर का ऐलान किया गया है, जिसकी मदद से Apple की लेटेस्ट iphone 12 सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदने के सपने को सच किया जा सकता है। दरअसल Apple की तरफ से हाल ही में iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को लॉन्च किया गया है। इस लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन पर कंपनी की तरफ से 63 हजार रुपये का अधिकतम एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 

क्या है ऑफर 

Apple ने iPhone 12 स्मार्टफोन को खरीदने के लिए  ट्रेड-इन ऑफर निकाला है। यह ऑफर सेलेक्टेड ऑफिशल ऐपल स्टोर पर उपलब्ध है, जहां कस्टमर अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके नए iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन पर 63,000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर केवल iPhone तक ही सीमित नही है। ग्राहक अपने पुराने एंड्राइड स्मार्टफोन को भी एक्सचेंज करके नया iPhone 12 खरीद सकते हैं। कंपनी Samsung और OnePlus स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 11,000 से लेकर 36,000 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू दे रही है। 

कितना मिलेगा डिस्काउंट 

किसी डिवाइस पर कितना डिस्काउंट मिलेगा। इसकी जानकारी स्मार्टफोन के मैन्यूफैक्चरिंग ईयर और उसकी मौजूदा हालात पर निर्भर करेगा। ग्राहक पुराने स्मार्टफोन के सीरियल नंबर या IMEI नंबर को डालकर एक्सचेंज रेट मालूम कर सकते हैं। Apple की तरफ से ट्रेड-इन ऑफर में 63,000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

किस पर मिल रहा कितना डिस्काउंट 

  • iPhone 11 Pro Max  – 63,000 रुपये
  • iPhone 11 Pro – 60,000 रुपये,
  • iPhone 11 – 37,000 रुपये 
  • iPhone XR – 24,000 रुपये 
  • iPhone SE – 5,000 रुपये
  • Samsung Galaxy Note 10 Plus – 36,230 रुपये
  • Samsung Galaxy A70 – 9,710 रुपये
  • OnePlus 7T – 19,170 रुपये 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com