84 दिनों की वैधता : Jio का 329 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनियों ने जब से नंबर चालू रखने के लिए भी रिचार्ज अनिवार्य किया है, तब से ऐसे लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत रहती है। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के पास लंबी अवधि के प्लान तो हैं लेकिन इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं और इन प्लान के साथ डाटा भी काफी ज्यादा मिलता है। आज की इस रिपोर्ट में हम जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बात करेंगे जो उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जो सिर्फ अपने नंबर को कॉलिंग के लिए चालू रखना चाहते हैं।

यदि आपको डाटा की जरूरत नहीं है और सिर्फ अपने जियो नंबर से कॉल करना चाहते हैं तो जियो के पास 329 रुपये का एक प्री-पेड प्लान है जो कि आपके लिए बेस्ट है और सबसे सस्ता भी है। जियो का 329 रुपये वाला प्लान ऐसे लोगों के लिए ही है जो लंबी अवधि के लिए वैधता चाहते हैं।

इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है। यदि आपको अधिक डाटा चाहिए तो यह प्लान आपके लिए नहीं है, क्योंकि इसमें महज 6 जीबी डाटा ही मिलता है। कॉलिंग के लिए यह प्लान परफेक्ट है, क्योंकि इसमें 84 दिनों तक आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में जियो के सभी एप्स के फ्री-सब्सक्रिप्शन और 1000 SMS मिलते हैं।

यदि आपको जियो का 329 रुपये वाला प्लान नहीं दिखता है तो आपको जियो की वेबसाइट या माय जियो एप में जाकर OTHERS सेक्शन को चेक करें। अदर्स में तीन प्लान हैं जिनमें से दूसरा प्लान यही है।

बता दें कि जियो ने हाल ही में 153 रुपये वाला जियो फोन का प्लान बंद कर दिया है। जियो फोन के इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था। वहीं इस प्लान की जगह पर अब 155 रुपये का प्लान लाइव हुआ है जिसमें रोज 1 जीबी डाटा ही मिलता है। नए साल में जियो ने IUC शुल्क को भी बंद कर दिया है। ऐसे में जियो के ग्राहकों को अब सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com