69.45 के स्तर पर खुला रुपया, शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट…

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 141.89 अंकों की गिरावट के साथ 39808.57 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.10 अंकों की गिरावट के बाद 11920.50 के स्तर पर खुला। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-

दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील, डीएचएफएल, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और एशियन पेंट्स के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती एयरटेल, यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ओएनजीसी के स्टॉक्स शामिल हैं।  

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर-

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो मेटल और एनर्जी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें बैंक, आईटी, फार्मा, ऑटो और इंफ्रा शामिल हैं।

69.45 के स्तर पर खुला रुपया- 

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.45 के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 69.44 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री ओपन के दौरान ये था शेयर मार्केट का हाल-

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 40.91 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39991.37 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 4.80 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट हुई थी, जिसके बाद ये 11960.80 के स्तर पर था। 

मंगलवार को हरे निशान पर खुला था बाजार-

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 139.13 अंकों की बढ़त के साथ 39923.65 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.80 अंकों की बढ़त के बाद 11953.50 के स्तर पर खुला था। 

मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार-

दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 165.94 अंकों की बढ़त के साथ 39950.46 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.90 अंकों की बढ़त के साथ 11965.60 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com