5000 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा मे तैनात, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंचे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (जिनपिंग) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे भारत पहुंच गए। वे चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगुआई के लिए पीएम मोदी भी चेन्नई पहुंच चुके हैं।

शाम के वक्त वह मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले मामल्लापुरम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। करीब 5000 सुरक्षाकर्मी के जिम्मे महाबलीपुरम की सुरक्षा है और नेवी के युद्धपोत भी तैनात किए गए हैं।

रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी से वार्ता के लिए जिनपिंग चेन्नई पहुंचे

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (चिनफिंग) भारत के लिए शुक्रवार की सुबह रवाना हुए। दोपहर तक वह चेन्नई पहुंच जाएंगे।

 किसी तरह के समझौते की उम्मीद नहीं

उनके साथ इस दौरे पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के पदाधिकारी डिंग शुएशियांग, यांग जिएची तथा विदेश मंत्री वांग यी और चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस की नेशनल कमिटी के उपप्रमुख ही लीफेंग भी आ रहे हैं। वार्ता के दौरान कोई समझौता होने की उम्मीद नहीं है।

 आज होगी शी और मोदी के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात

यह शी और मोदी के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी। दोनों के बीच इस तरह की पहली मुलाकात पिछले साल चीन के शहर वुहान में हुई थी और इस बैठक का नतीजा यह रहा था कि 2017 के डोकलाम विवाद के बाद दोनों देश के संबंध सामान्य हो गए थे। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने खबर दी कि शी आज सुबह चेन्नई के लिए रवाना हुए। 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com