5,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ZTE ने लॉन्च किया ब्लेड ए2 प्लस

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ZTE ने शुक्रवार को ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है. फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन है. कैमरा की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।5,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ZTE ने लॉन्च किया ब्लेड ए2 प्लस

इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक का एमटी6750टी ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही फोन में 4 जीबी की रैम है. यह फोन एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. ब्लेड ए2 प्लस में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है, जो करीब 22 घंटे का टॉक टाइम देती है.

जेडटीई इंडिया टर्मिनल के सीएमओ सचिन बत्रा का कहना है कि इस फोन के द्वारा हम उन करोड़ों भारतीय तक पहुंचने का पहला कदम उठा रहे हैं, जो डिजिटल होने जा रहे हैं. यह स्मार्टफोन 6 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com