20000 रु की रेंज में 8GB रैम के साथ Realme 2 Pro हो सकता है लॉन्च, Mi A2 से होगा मुकाबला

चीन की कंपनी ओप्पो का सब-ब्रैंड Realme 27 सितंबर को भारत में एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन का नाम Realme 2 Pro है। कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से Realme 2 Pro के बारे में बताना शुरू कर दिया गया है। इस फोन के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है। यहां इस फोन के मुख्य फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। हाल ही में Realme के सीईओ माधव सेठ ने बताया था कि इस फोन को 10 से 20 हजार रुपये की रेंज में पेश किया जेगा। कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Xiaomi Mi A2 और Redmi Note 5 Pro से हो सकती है।

Realme 2 Pro के संभावित फीचर्स:

Realme 2 Pro का इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे हैं। कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि इस फोन में Realme 1 के मुकाबले डाउनग्रेड हार्डवेयर दिया गया है। इसी के चलते ही कंपनी ने इस फोन का काफी प्रचार किया। इससे यह पता चला कि फोन में पहले से बेहतर हार्डवेयर दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो Realme 2 Pro में ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन काफी हद तक Oppo F9 Pro और Vivo V11 Pro तक दिखता है। जिस तरह Oppo F9 Pro में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई थी। वैसे ही Realme 2 Pro में ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है। नाम के अलावा दोनों में कोई अंतर नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com