1987 का समय फिर लौटा अब रामायण और महाभारत 85 फीसदी बच्चो के फेवरेट सीरियल बने

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान बच्चों ने घर में अपना समय किस तरह से बिताया। यह जानने के लिए कुछ शिक्षकों और शोध छात्रों ने एक ऑनलाइन सर्वे किया।

प्रदेश में 17 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, सभी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध जिसमें 85 फीसदी बच्चे ऐसे मिले, जिन्होंने बताया कि उन्हें कार्टून की बजाय रामायण और महाभारत खूब पसंद आई।

कोरोना के चलते देश में लगातार लॉकडाउन जारी है। ऐसे में स्कूल भी बंद हैं, तो बच्चे अपना समय घर पर कैसे बिता रहे हैं। इस पर एक से 15 मई तक कुछ शिक्षकों व शोध छात्रों ने सर्वे किया।

सर्वे करने वाले डॉ. बृजेश सती के मुताबिक यह सर्वे प्रदेश के 130 स्कूलों के 1428 बच्चों के बीच किया गया। ऑनलाइन किए गए इस सर्वे में इन बच्चों से दस सवाल किए गए।

इन दस सवालों में एक सवाल यह पूछा गया था कि उन्होंने रामयण या महाभारत का प्रसारण देखा।

इसके जवाब में 85 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि उन्होंने यह सीरियल देखा है। सर्वे करने वालों में डॉ. रतन लाल कौशिक, डॉ. प्रदीप बल्हारा, नीतीश बौड़ाई, शिवम आदि शामिल रहे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com