18000 साल पुराना कुत्ते’ का शव बर्फ में दबा मिला वैज्ञानिक परेशान

कभी-कभी वैज्ञानिकों को खोज के दौरान ऐसी चीजें मिल जाती हैं, जिसे देखकर वो भी हैरान रह जाते हैं। पिछले साल साइबेरिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। यहां वैज्ञानिकों को एक ‘रहस्यमयी कुत्ते’ का शव बर्फ में दबा मिला था। इसके बाद उन्होंने एक साल तक इसपर रिसर्च किया और बताया कि ‘कुत्ते’ के अवशेष 18000 साल पुराने हैं।

सबसे हैरानी की बात ये थी कि हजारों साल के बाद भी उस ‘कुत्ते’ का शव खराब नहीं हुआ था। उसके शरीर पर बाल मौजूद थे और उसका जबड़ा पूरी तरह सुरक्षित था। दरअसल, ऐसा बर्फ में दबे होने के कारण हुआ था।

इस ‘रहस्यमयी कुत्ते’ की खोज स्वीडन के वैज्ञानिक लव डेलेन और डेव स्टंटन ने की थी। उन्होंने बताया, ‘जब हमने शव को देखा तो हैरान रह गए, क्योंकि वह कुत्ता और भेड़िए की मिश्रित प्रजाति की तरह था। उसे ‘डॉगर’ नाम दिया गया।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com