11 दिन में 10 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, प्रमुख राज्यों में नए मामलों में आई भारी कमी

कोरोना महामारी से फिलहाल भारत को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों से अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिर्फ 11 दिन में ही 10 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि, 12 दिन में 10 लाख नए मरीज बढ़े हैं। आखिरी 10 लाख नए मरीज 11 दिन में बढ़े थे। पिछले कुछ दिनों की तुलना में महाराष्ट्र समेत लगभग सभी प्रमुख राज्यों में नए मामलों में भारी कमी आई है, इसकी एक वजह रविवार को कोरोना टेस्ट में आई भारी गिरावट भी हो सकती है।

कोरोना को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 50.88 लाख

समाचार एजेंसियों से सोमवार रात 9.30 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक रविवार देर रात से अब तक नए मामलों में भारी कमी आई है। वैसे आमतौर पर सोमवार को नए मामले कम सामने आते हैं। देशभर में 64,474 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 61.30 लाख से अधिक हो गया है। इस दौरान 85,853 मरीज ठीक भी हुए हैं और कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 50.88 लाख पर पहुंच गई है। इस महामारी की वजह से अब तक 96,244 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में 778 लोगों की जान गई, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 180, उत्तर प्रदेश में 58, बंगाल में 56, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में 37-37, केरल में 20, ओडिशा में 16 और गुजरात में 12 मौतें शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com