आजकल राशियों की बात करें तो एक ही ऐसी राशि है जिसपर शनि भगवान क्रोधित हो गए हैं और उसे इस महीने बचकर रहने की आवश्यकता है. जी हाँ, आज हम एक ऐसी राशि के बारे में बताने जा रहे हैं ज्न्हे इस महीने शनि महाराज से घोर खतरा होने वाला है. जी हाँ, इस राशि वाले को नौकरी के क्षेत्र में लगातार निराशा प्राप्त होगी और कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी चुनौतियों को वह पार नहीं कर पाएंगे और हार ही हार मिलेगी. इसी के साथ इस राशि के लोग अपने काम में पीछे होते जाएंगे और कभी भी चोट लगने का खतरा होगा.
इस राशि के लोगों के ऊपर शनिदेव इतना क्रोधित हैं कि इन्हे कभी भी नुकसान हो सकता है फिर वह घर के बाहर रहे या अंदर. इस राशि को हर काम में निराशा ही हाथ लगनी है और यह पूरा महीना इस राशि के लिए खराब जाने वाला है. हार काम में इस राशि वाले को निराशा के ही भाव मिलेगी फिर वह विवाह ही क्यों ना हो.
खुरदरी एड़ियों वाली महिलाएं होती है स्वार्थी, जानिए पैरों से अपने भविष्य का राज
कोई बिमारी हो सकती है और इस महीने किसी बड़ी बिमारी के होने के संकेत भी आ रहे हैं. अब आप सभी को यह भी बता दें कि वह राशि कोई और नहीं बल्कि मीन है. जी हाँ, मीन राशि पर इस बार शनि देव की कृपा बिलकुल नहीं है और यह महीना उनके लिए बहुत बुरा जाने वाला है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal