10000mAH बैटरी से लैस इन Powerbanks की कीमत है 600 रुपये से कम

कई बार हमारे स्मार्टफोन की बैटरी ऐसी जगह खत्म हो जाती है जहां फोन चार्ज करने के लिए कोई जगह ही नहीं होती है। इसी स्थिति के लिए कंपनियों ने पावरबैंक लॉन्च किए हैं।

लेकिन कई लोगों को लगता है कि पावरबैंक खरीदना महंगा हो सकता है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप पावरबैंक को 600 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ पावरबैंक्स के विकल्प की जानकारी दे रहे हैं।

1. Zinq Technologies Z10KI 10000mAH Lithium Ion Power Bank: इस पावर बैंक की क्षमता 10000 एमएएच की है। इसे 550 रुपये के डिस्काउंट के साथ 449 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। इसमें 3 USB आउटपुट्स, LED चार्जिंग, LED टॉर्च, माइक्रो यूएसबी इनपुट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

2. Lapguard LG514 10400mAH Lithium-Ion Power Bank: इसकी MRP 2,300 रुपये है। इसे 1,801 रुपये के डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है। यह सेफ टू चार्ज है। इसमें इंटेलिजेंट पावर मैनेज IC, ओवर-चार्ज्ड सपोर्ट, ओवर-डिस्चार्ज्ड, ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह सभी एप्पल और एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के साथ कंपेटिबल है। 

3. Zync Rock PB99 10400mAH Lithium-Ion Power Bank: इसकी MRP 2,499 रुपये है। इसे 1,900 रुपये के डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में खरीदा ज सकता है। इसके साथ 1 वर्ष की वारंटी दी जा रही है। यह 10400 एमएएच क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। इसके साथ चार्जिंग केबल भी आती है। इसमें ड्यूल पोर्ट्स भी दिए गए हैं। 

4. Intex IT-PB11K 11000mAH Power Bank: इसकी क्षमता 11000 एमएएच की है। इसकी MRP 1,899 रुपये है। इसे 1,300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें पावर इनपुट DC5V / 2.1A, मिनी यूएसबी, आउटपुट पावर 5V 1A, 5V2A और 5V 2A,LED इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। । इसके साथ 1 वर्ष की वारंटी दी जा रही है। 

5. Micromax 10400 mAh Power Bank: इसकी क्षमता 10400 एमएएच की क्षमता दी गई है। इसकी वास्तविक कीमत 2,199 रुपये है। इसे 1,601 रुपये के डिस्काउंट के साथ 598 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 6 महीने की वारंटी के साथ दिया जा रहा है। इसमें हाई-कैपिसिटी LG chem Cells और फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com