हरदा समेत दिग्‍गजों ने दी एनडी को श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा शुरू

पूर्व सीएम एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर सर्किट हाउस काठगोदाम में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है। अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी और कांग्रेस के दिग्‍गज नेताओं के साथ बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। वहीं रानीबाग चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्‍कार के लिए अंतिम यात्रा निकल चुकी है।  

इन दिग्‍गजों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व सीएम व सांसद भगत सिंह कोश्यारी,पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत,नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, विधायक बंशीधर भगत, नवीन दुमका, राम सिंह कैड़ा, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, उत्तराखंड क्रांति दल नेता व पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल सहित सहित तमाम राजनीतिक दलों व संगठनों के नेताओ ने सर्किट हाउस पहुंचकर पूर्व सीएम एनडी तिवारी के अंतिम दर्शन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। एनडी के पैतृक गांव बल्यूटी, पदमपुरी, धारी, नैनीताल, रामनगर सहित पर्वतीय क्षेत्रों से आम लोगों का बड़ी संख्या आने का सिलसिला जारी है। सीएम त्रिवेंद्र रावत कुछ देर बाद यहां पहुचेंगे।

दोपहर में पहुंचेंगे सीएम रावत

पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कैबिनेट मंत्रियों के दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व तमाम प्रमुख हस्तियों के मौजूद रहने की संभावना है।जिलाधिकारी वीके सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर 12:25 बजे गौलापार हेलीपेड पहुंचेंगे। वहां से कार से 12:40 बजे सर्किट हाउस आएंगे और अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। 2:30 बजे चित्रशिला घाट में एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद देहरादून के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे। पूर्व सीएम व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत भी राजनेता एनडी तिवारी की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे

तीन जगहों का हुआ था निरीक्षण

पूर्व सीएम के अंतिम दर्शन को लेकर प्रशासन व पुलिस ने तीन जगहों का निरीक्षण किया। इसमें सर्किट हाउस, नैनीताल रोड स्थित इंस्प्रेशन स्कूल व एमबी इंटर कॉलेज का खेल मैदान था। हालांकि भारी संख्या में लोगों के उमडऩे की वजह से सर्किट हाउस में स्थिति नियंत्रण करना अन्य जगहों की अपेक्षा आसान है। लिहाजा देर शाम यही जगह फाइनल की गई।

एलइडी पर चल रहा है विकास पुरुष का यात्रा वृतांत

अंतिम दर्शन के लिए जहां सर्किंट हाउस पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है वहीं देश भक्ति के गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इसके साथ ही एलईडी पर विकास पुरुष का यात्रा वृतांत भी दिखाया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com